भारत सरकार ने 2026-27 तक देशभर में 1 करोड़ (10 मिलियन) रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का बड़ा लक्ष्य तय किया है। यह योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM-SGMBY) के तहत चल रही है, जिसे फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। लोकसभा में केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह स्कीम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जाएगी। राज्यों को उनकी जरूरत और काम की रफ्तार के हिसाब से सोलर कैपेसिटी दी जाएगी। इसके अलावा, सरकार PM-KUSUM योजना के जरिए गांव और किसानों में डीसेंट्रलाइज्ड रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम्स को बढ़ावा दे रही है।

सोलर हब बन रहा मध्यप्रदेश, बढ़ रही बिजली क्षमता
30 जून 2025 तक मध्यप्रदेश में कुल 11,279.39 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता स्थापित हो चुकी है। इसमें 5,570 MW सोलर पावर, 3,195.15 MW विंड एनर्जी, 155.46 MW बायोएनर्जी, और 2,358.71 MW हाइड्रो पावर शामिल है। इतना ही नहीं, राज्य में 8 सोलर पार्क को मंजूरी मिल चुकी है, जिनकी कुल क्षमता 4,248 MW है। यह राज्य को देश के क्लीन एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन में बड़ा खिलाड़ी बना रहा है। इसी वजह से निवेशकों का ध्यान अब सोलर सेक्टर की कंपनियों की ओर तेजी से जा रहा है।
इन 3 कंपनियों के शेयर बन सकते हैं मल्टीबैगर
Solex Energy Limited – 1,390.5 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी सोलर PV मॉड्यूल बनाती है और EPC सेवाएं देती है। यह रेसिडेंशियल रूफटॉप से लेकर बड़े ग्राउंड-माउंटेड प्रोजेक्ट तक काम करती है। हाल ही में इसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 1.5 GW से बढ़ाकर 15 GW करने की योजना बनाई गई है। साथ ही, 2 GW का सोलर सेल प्लांट भी लगाने की तैयारी है, जिसे 5 GW तक बढ़ाया जा सकता है। मंगलवार को NSE पर इसका शेयर 2% चढ़कर 1,287.2 रुपये पहुंचा।
Insolation Energy Limited – 4,794.6 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी सोलर पैनल, सोलर बैटरी और सोलर PCUs बनाती है। इसका लक्ष्य FY26 में 3,000 करोड़, FY27 में 5,500 करोड़ और FY28 में 8,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू है। यह FY27-28 तक 8 GW मॉड्यूल कैपेसिटी और 3 GW सेल प्रोडक्शन हासिल करना चाहती है। मंगलवार को इसका शेयर BSE पर 3% बढ़कर 225 रुपये हो गया।
Waaree Renewable Technologies Limited – 10,461.6 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी रिन्यूएबल पावर जनरेशन और EPC सेवाओं में लीडर है। इसके पोर्टफोलियो में रूफटॉप, फ्लोटिंग और बड़े ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट शामिल हैं। Q1 FY26 में इसके पास 3,155 MWp का अनएक्सीक्यूटेड ऑर्डर बुक है। मंगलवार को इसका शेयर 1% चढ़कर 1,016.3 रुपये पर पहुंचा।
निवेशकों के लिए सुनहरा समय, लेकिन जोखिम भी ध्यान में रखें
सरकार के 1 करोड़ रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन के लक्ष्य से इन कंपनियों के बिजनेस में बंपर ग्रोथ की संभावना है। नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर में तेजी के कारण आने वाले 2-3 साल में इनके शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं। हालांकि, निवेश से पहले मार्केट रिस्क, सरकारी नीतियों में बदलाव और ग्लोबल सोलर मॉड्यूल कीमतों में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखना जरूरी है। जो निवेशक लंबी अवधि की सोच रखते हैं, उनके लिए यह सेक्टर आने वाले समय में सोने की खान साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े – 👉 ₹11,286 में घर ले आए बिना बिजली वाला वॉटर पंप, 1 घंटे में खींचेगा 800 लीटर पानी!