PM Suryodaya Scheme में अब मिलेगा 80% सब्सिडी का लाभ,  गरीब और मिडिल क्लास लोगों की हो गई मौज!

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | August 16, 2025

केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के लिए राहत की सौगात दे दी है। PM Suryodaya Scheme के तहत अब घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर 80% तक सब्सिडी मिलेगी। पहले यह सब्सिडी सिर्फ 60% थी, लेकिन सरकार ने इसमें 20% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अब लोगों को सिर्फ 20% पैसा खुद खर्च करना होगा और बाकी सरकार देगी। इस फैसले के बाद सोलर पैनल लगाना बेहद सस्ता हो जाएगा और लोगों के महंगे बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा।

80 percent Subsidy in PM Suryodaya Scheme

गरीब और मिडिल क्लास को मिलेगा ज्यादा फायदा

जानकारी के अनुसार, इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी बिजली खपत 300 यूनिट से कम है। ऐसे उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही, जो बिजली बच जाएगी, उसे वे बिजली कंपनियों को बेचकर 1,000 से 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे। गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि महंगाई के इस दौर में हर महीने की बचत और अतिरिक्त आय दोनों ही बेहद मददगार साबित होंगी।

आसान लोन और आत्मनिर्भरता की ओर कदम

केंद्रीय मंत्री ने साफ किया है कि गरीब वर्ग के लोगों को लोन लेने में दिक्कत होती है, इसलिए इस योजना में 20% सब्सिडी राशि को लोन के रूप में भी दिया जा सकेगा। इससे लोगों के लिए शुरुआती निवेश का बोझ कम होगा और वे आसानी से सोलर पैनल लगवा पाएंगे। सरकार का उद्देश्य साफ है – महंगे बिजली बिल से राहत, पर्यावरण संरक्षण, और आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम। आने वाले समय में यह योजना न सिर्फ लाखों परिवारों की जेब में बचत करवाएगी बल्कि देश में ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देगी।

यह भी पढ़े – 👉 Waaree के फ्लेक्सिबल सोलर पैनल से बनाए 5kw का बिजलीघर, जानिए कुल खर्चा और सब्सिडी की डिटेल्स

Leave a Comment